
Kaushambi UP News
Kaushambi UP News : कौशांबी : कौशांबी ज़िले महेवाघाट थाना अंतर्गत एक गाँव मे कक्षा 8 की छात्रा के साथ युवक ने जबरन रेप किया। 12 वर्षीय किशोरों जब खेत की तरफ शौक के लिए गयी थी
तभी युवक ने उसको दबोच लिया। और किशोरी के साथ दरिंदगी की, जब किशोरी चीखने चिल्लाने लगी तो युवक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। रोते बिलखते छात्रा घर पहुची
और परिजनों को आपबीती बताई, तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी।
तभी मुखबिर ने बताया कि रेप का आरोपी शनि कुमार कुमिहवा गाँव के पास खड़ा है। सूचना पर महेवाघाट पुलिस बताए गए स्थान पर पहुच गयी। वहां पर आरोपी शनि कुमार कही भागने की फिराक में बस का इंतेज़ार कर रहा था।
Kaushambi UP News
पुलिस ने घराबन्दी कर शनि को गिरफ्तार कर लिया। और लिखा-पढ़ी कर न्यायलय भेजा। जहा से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मामले में SP बृजेश कुमार ने बताया कि इस सम्बंध में महेवाघाट थाना में अभियोग पंजीकृत किया था, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसे जेल भेजा रहा है।
पीड़िता का जो बयान है जो कोर्ट में बयान हुआ है। उसका परीक्षण कराया जा रहा है। इसमें कड़ी कार्यवाई कर रहे है।