
Kashipur Uttarakhand News : 13 माह के बच्चे की गर्दन काट कर झाड़ियों में फेकने का मामला...
काशीपुर, मोहम्मद शमी
Kashipur Uttarakhand News : काशीपुर उत्तराखंड : काशीपुर मे विगत दिन सहारनपुर के रहमानी चोक निवासी मोहम्मद् नदीम के द्वारा थाना आई टी आई मे अपने ही गाँव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमे रिपोर्ट कर्ता के द्वारा बताया गया था कि 21 अप्रेल की रात्रि आठ बजे के आस पास ठेले पर काम करने बाला आशू पीड़ित के बच्चे को घुमाने के बहाने ले गया
Kashipur Uttarakhand News : परंतु 11.30 बजे तक न आने पर पीड़ित के द्वारा अभियुक्त आशु को फोन किया जिसने अभी आने की बात कही , लेकिन न आने पर पीड़ित परिवार ने तीन बजे मेले थाने मे अपने तेराह माह के बच्चे के संबंध मे जानकारी दी गई थी l इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सी ओ आनुशा बड़ोला के निर्देशन मे
थाना आई टी आई प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार कोश्यारी के साथ एस आई जीवन सिंह चुफाल ने पुलिस टीम के द्वारा बच्चे को ले जाने बाले अभियुक्त आशु को गिरफ्तार किया l जिसका खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी आनुशा बड़ोला ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आशू से सख्ती से पूछ ताछ करने मे बताया कि वह नशे करने का आदि है
और नदीम के साथ जूस की दुकान पर काम करता है उसकी पत्नी द्वारा शाराब न पीने को लेकर डांट का बदला लेने के लिए बच्चे का गला काट कर झाड़ियों मे फेंक दिया था जिसे पुलिस ने उसकी निशांदेही पर मौके से चाकू बरामद कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर दिया गया है