Kashipur Uttarakhand
मोहम्मद शमी, काशीपुर- उत्तराखंड
Kashipur Uttarakhand : काशीपुर के रामलीला मैदान मे चल रहे नो दिवसीय नि: शुल्क अलविदा तनाव मुक्ति एवं मेडिटेंशन अनुभूति शिविर का 31 मई को समापन हो गया है l जिसमे ब्रहमकुमारी संस्था की विशिष्ट आध्यात्मिक संस्थान विशेषज्ञ ब्रहम कुमारी पूनम बहन ने नो दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का
CM Bhajanlal Sharma : CM भजनलाल शर्मा का हेलीकॉप्टर पहुंचा मेहंदीपुर बालाजी
Kashipur Uttarakhand : संचालन किया l उन्होंने कहा कि वह 25 बर्षो से नि: शुल्क रूप से अलविदा तनाव शिविर का संचालन करती आ रही है वही नो दिवसीय अलविदा तनाव का कार्यक्रम मे चिंता रहित जीवन शैली, आओ करे खुशियों से मुलाकात, आत्म ज्ञान, आनंद उत्सव, परीबर्तन उत्सब्, ध्यान
Kashipur Uttarakhand
उत्सव, जन्म उत्सब्, महा विजय उत्सव, और गुड वाय टेंशन उत्सव यह सभी आध्यात्मिक जीवन शैली की औषधि एवं आध्यात्मिक सहारा पर अपने विचार दिये गए l इस अबसर हजारो महिला पुरुषो ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया और उनके विचारों को अपने मन मे उतार लिया जिनके
Shri Kedarnath Dham Yatra : घोड़े खच्चरों के कारण हो रहे कई यात्री चोटिल….
विचारों से लोगो को डाइबीटीज, ब्लड प्रेशर डिप्रेशन हृदय रोग एवं तनाव को दूर किया l इस कार्यक्रम का आयोजन 23 माई से 31 मई तक सुबह 6 बजे से आठ बजे रामलीला मैदान मे किया गया था l
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.