
Kainchidham Uttarakhand
Kainchidham Uttarakhand :
भुवन सिंह ठठोला
Kainchidham Uttarakhand : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दिल्ली से कैंचीधाम और वापस लौटने का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। उपराष्ट्रपति सवेरे दिल्ली से सात बजे चलकर दोपहर तक दिल्ली स्थित घर पहुंच जाएंगे।
Basti UP News : अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन, धड़ल्ले से काट रहे बिना परमिट की लकड़ियां…वीडियो
Kainchidham Uttarakhand : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ गुरुवार को सवेरे ऊत्तराखण्ड के कैंचीं धाम दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति दंपत्ति सवेरे सात बजे अपने दिल्ली के 108 चर्च रोड स्थित आवास से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
Kainchidham Uttarakhand
वह अपने विशेष जहाज से बरेली तक का सफर 45 मिनट में तय करेंगे और नाश्ता भी उसी में करेंगे। बरेली से विशेष हैलीकॉप्टर से धनखड़ दंपत्ति हल्द्वानी में तिकोनिया के आर्मी हैलीपैड पहुचेंगे
Bhopal AIIMS : भोपाल एम्स में पहली इमरजेंसी ओपीडी शुरू…..
और सड़क मार्ग से रानीबाग, भीमताल, भवाली होते हुए एक घंटा और चालीस मिनट में कैंचीधाम पहुंचेंगे। दोनों विशेष अतिथियों का कैंचीं धाम में 30मिनट का समय आरक्षित(रिजर्व)रखा गया है। दर्शनों के बाद, सवेरे 11:10बजे से वो वापस लौटकर दोपहर 12:50बजे हल्द्वानी में
तिकोनिया आर्मी हैलीपेड पहुचेंगे। यहां से एक फॉर्मल विदाई समारोह के बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ पंतनगर के लिए रवाना होंगे और 20 मिनट बाद दोपहर 1:15 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। पंतनगर में स्वागत और इंट्रोडक्शन के बाद उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.