
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में पी.जी. बॉन्ड के तहत रिक्त पदों की सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर तत्काल निराकरण की मांग की है। एसोसिएशन ने 14 अगस्त 2025 को जारी रिक्ति सूची में पारदर्शिता की कमी और कुछ पदों को जानबूझकर छिपाए जाने की आशंका जताई है।
Raipur City News : इस मामले को भ्रष्टाचार और मेरिट के साथ अन्याय करार देते हुए उन्होंने पारदर्शी काउंसलिंग और निष्पक्ष प्रक्रिया की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि विभिन्न संस्थानों और जिलों में पी.जी. डॉक्टरों की आवश्यकता के अनुसार कई रिक्तियां उपलब्ध थीं, लेकिन हाल ही में जारी सूची में केवल चुनिंदा पदों को ही दर्शाया गया। एसोसिएशन को आशंका है कि कुछ पदों को बाद में विशेषाधिकार के नाम पर चुनिंदा व्यक्तियों को आवंटित करने के लिए छिपाया गया है। यह प्रक्रिया न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, बल्कि योग्य उम्मीदवारों के साथ अन्याय भी करती है।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आयुक्त से निम्नलिखित मांगें की हैं:
सभी उपलब्ध रिक्तियों को पूर्ण रूप से सार्वजनिक किया जाए।
बॉन्ड पोस्टिंग की प्रक्रिया पारदर्शी और प्रत्यक्ष काउंसलिंग के माध्यम से हो।
सभी अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर निष्पक्ष अवसर प्रदान किया जाए।