
Journalist Mukesh Murder Case: पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में PWD के पूर्व EE, SDO और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज...
बीजापुर। Journalist Mukesh Murder Case: पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर का साथ देने वाले पीडब्ल्यूडी के पूर्व EE, SDO और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। PWD विभाग के कार्यपालन अभियंता ने गंगालूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
Journalist Mukesh Murder Case: बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने आरोपी सुरेश चंद्राकर द्वारा निर्माणाधीन गंगालूर-मिरतुर सड़क में भ्रष्टाचार को उजागर किया था। पुलिस ने PWD विभाग के पूर्व EE बीआर ध्रुव , SDO आर के सिन्हा एंव इंजीनियर जीएस कोडोपी पर धारा 3(5) , 316(5) , 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Journalist Mukesh Murder Case: बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के करप्शन को उजागर किया था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था। पत्रकार मुकेश की हत्या के बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था।