JK
JK: जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में शहीद हुए 10 बहादुर सेना जवानों को शुक्रवार को जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। समारोह की अध्यक्षता व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. मिश्रा ने की। इसमें सेना, भारतीय वायुसेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
JK: एयर कमोडोर ए. श्रीधर (एयर ऑफिसर कमांडिंग, जम्मू एयर फोर्स स्टेशन), आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टुटी और सीआरपीएफ आईजी आर. गोपाल कृष्ण राव ने तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर से भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगरों भेज दिए गए।
JK: शहीद जवानों के नाम हैं- सवार मोनू (बुलंदशहर), सवार जोबनजीत सिंह (रूपनगर), सवार मोहित (झज्जर), दफादार शैलेंद्र सिंह भदौरिया (ग्वालियर), सिपाही समिरन सिंह (झारग्राम), सिपाही प्रद्युम्न लोहार (पुरुलिया), सवार सुधीर नरवाल (यमुनागर), नायक हरे राम कुंवर (भोजपुर), सिपाही अजय लाकरा (रांची) और सवार रिंखिल बलियान (हापुड़)।
JK: व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि खराब मौसम और बर्फीली सड़क पर फिसलन के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 10 जवान घायल भी हुए, जिन्हें तत्काल बचाव अभियान के बाद उधमपुर कमांड हॉस्पिटल एयरलिफ्ट किया गया।
JK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “डोडा में हुई दुर्घटना से गहरा दुख हुआ। बहादुर जवानों की सेवा को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
