
Jharkhand News
Jharkhand News: रांची: झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह दिल्ली से रांची लाया गया। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। शव यात्रा विधानसभा परिसर पहुंची, जहां विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो, राज्यपाल संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री बादाल पत्रलेख, विधायक राजेश काछप सहित कई नेताओं ने अंतिम नमन किया।
Jharkhand News: इसके बाद पार्थिव शरीर झामुमो कार्यालय में आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया। ‘सोरेन दादा अमर रहें’ के नारों से माहौल गमगीन रहा। रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला में राजकीय सम्मान के साथ होगा। शव को जमशेदपुर स्थित आवास पर भी दर्शन के लिए रखा जाएगा।
Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “सोरेन दादा का जाना अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान अविस्मरणीय है।” झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा, “उनका अचानक चले जाना पूरे राज्य के लिए झटका है।”
Jharkhand News: 62 वर्षीय सोरेन तीन बार घाटशिला से विधायक चुने गए और शिक्षा मंत्री के रूप में सेवा दे रहे थे। 2 अगस्त को जमशेदपुर में बाथरूम में गिरने से ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में शुक्रवार रात उनका निधन हो गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.