Jharkhand News : चाईबासा। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान टोंटो प्रखंड के पूरनापानी गांव निवासी 40 वर्षीय प्रधान होनहागा के रूप में हुई है।
Jharkhand News : सूत्रों के अनुसार, प्रधान होनहागा पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज सदर अस्पताल के मेल वार्ड में चल रहा था। रविवार दोपहर वे वार्ड से बाहर निकले और अचानक अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
Jharkhand News : सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी और सब-इंस्पेक्टर मेघनाथ मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे अस्पताल पहुंच गए हैं।
Jharkhand News : फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज ने ऐसा कदम क्यों उठाया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।






