Jharkhand News
Jharkhand News: धनबाद: धनबाद जिले में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सदर अस्पताल परिसर में नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को झारखंड सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि यह कॉलेज 13 एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा।
Jharkhand News: इस परियोजना के तहत पांच एकड़ में मेडिकल कॉलेज भवन बनेगा, जिसमें शिक्षण कक्ष, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और प्रशासनिक ब्लॉक होंगे। तीन एकड़ में 300 बेड का आधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा, जो छात्रों को प्रशिक्षण और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। शेष छह एकड़ में छात्रावास, डॉक्टर्स और स्टाफ क्वार्टर जैसी सुविधाएं विकसित होंगी।
Jharkhand News: यह कॉलेज धनबाद और उत्तरी झारखंड के छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा का बड़ा अवसर लाएगा। वर्तमान में जिले में केवल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज है। नया कॉलेज डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करेगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें होंगी। भवन निर्माण जल्द शुरू होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






