Jharkhand News : रांची। चार दिन पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी शख्स की लाश फंदे से लटकी हुई बरामद हुई है। मृतक की पहचान तौकिर अंसारी के रूप में हुई है, जो डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोली वारिस चौक इलाके का निवासी था। पुलिस के मुताबिक, 24 जनवरी को तौकिर अंसारी ने अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Jharkhand News : वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था और डोरंडा थाना में हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तौकिर अंसारी का शव फंदे से लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Jharkhand News : मृतिका के भाई मो. मोजाहिद की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि तौकिर अंसारी अपनी पत्नी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी के एक अन्य महिला से कथित संबंध थे, जिसका विरोध तरन्नुम परवीन करती थी। इसी विवाद को हत्या की मुख्य वजह बताया गया।
Jharkhand News : शिकायत के अनुसार, घटना के दिन तौकिर ने पत्नी को गोली मारने के बाद शव को बिस्तर पर लिटा दिया और बंदूक उसके हाथ में रख दी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में नामजद दूसरी आरोपी महिला की भूमिका को लेकर भी जांच जारी है।
