झांसी : झांसी में सर्दी से बचने के लिए एक बंदर मॉल में घुस गया, जिसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। मऊरानीपुर स्थित सिटी कार्ट मॉल में यह घटना घटी, जहां बंदर ने मॉल में मौजूद लोगों को परेशान किया।
युवती को तंग किया, मच गई चीख पुकार
मॉल में बंदर की मौजूदगी से लोग घबरा गए और एक युवती को विशेष रूप से तंग किया। बंदर युवती के ऊपर जाकर बैठ गया, जिससे युवती की चीख पुकार सुनकर लोग वहां इकट्ठा हो गए। जैसे-जैसे युवती चिल्लाती गई, बंदर और तंग करने लगा, जिससे मॉल में मौजूद लोग घबराकर अपने मोबाइल फोन में इस दृश्य को कैद करने लगे।
घटना की सूचना वन विभाग को दी गई
मॉल में उत्पात मचाने के बाद बंदर करीब एक घंटे तक वहां घूमा। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन तब तक बंदर मॉल से बाहर भाग चुका था।
वायरल हुआ वीडियो
बंदर की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और झांसी में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। लोग वीडियो को देखकर हैरान हैं और यह सवाल उठ रहा है कि क्या मॉल में इस तरह के जानवरों का आना और उत्पात मचाना एक गंभीर मुद्दा नहीं है?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.