
Jhansi Breaking
Jhansi Breaking : झाँसी : जेल से छूटने के बाद जुलूस निकाल कर भौकाल मचाने वाला रिंकू बिलाटी हुआ गिरफ्तार
50 लोगों पर हुआ था मुकदमा दर्ज, 20 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वी एन एस की धाराओं के तहत की कार्यवाही
जेल से बेल पर छूटने के बाद बिना इजाजत निकाला था काफिला
राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन हुआ था अवरुद्ध
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 50 लोगों पर किया था मुकदमा दर्ज
आज रिंकू विलाटी समेत 20 लोगों को किया गया गिरफ्तार
काफिले में शामिल 6 गाड़ियों को भी किया गया सीज
Jhansi Breaking
दरअसल 13 जुलाई को झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हुआ. जिसमें एक युवक भारी संख्या बल के साथ हूटर बजाती गाड़ियों में
सवार होकर काफिला निकाल रहा था. जिससे लगभग दो-तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर
आवागमन अवरुद्ध रहा. जानकारी करने पर बताया गया कि युवक पिछले साल अप्रैल
माह में एरच घाट पर गोली बाजी करने के मामले में जेल गया था, जिसके बाद वह बीते
13 जुलाई को बेल पर छूटा. तभी उसने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला. जिसका
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर उचित
धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आज रिंकू समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.