Jashpur Crime News : 15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म

Jashpur Crime News : 15 साल की मूक बधिर आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म

Jashpur Crime News :  जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 15 साल की मूक बधिर  आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है , पड़ोस के रहने वाले 55 साल के दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है,

घटना के सम्बंध में पुलिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पीडि़ता मूक बधिर बच्ची का पड़ोसी है। जिसने इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार यानी 27 सितंबर की है। आरोपी 55 वर्षीय जो नाबालिग बच्ची का पड़ोसी था, जब  घर में परिवार का कोई भी व्यक्ति नही था उसका फायदा उठा कर  आरोपी ने किसी तरह दिव्यांग बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया, और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

आईफा ने लगाई मुहर : आज भी बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर हैं रेखा

जब नाबालिग पीडि़ता के मां-बाप घर आए तो उसी समय यह दरिंदा पड़ोसी भी पीडि़ता का घर आया, और बच्ची को घर में न देख मां बाप ढूंढने जाने वाले ही थे, उसी समय बच्ची दूसरे दरवाजे से घर मे अपनी अंडरगारमेंट पकड़े आई और सारे वाकये को इशारों में मां-बाप को बताया

Jashpur Crime News

तब तक यह दरिंदा उनके घर से फरार हो गया। अब जब मां बाप पीडि़ता के साथ पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। SDOP बगीचा मनीषा पाण्डेय ने बताया कि मामले

की संवेदनशीलता को देखते ही पुलिस ने अपने तमाम बल बिछाकर निशानदेही पर आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है। पुलिस की जांच में अन्य तथ्य भी आने की संभावना है, जिन्हें देखते हुए अन्य धाराएं भी जोड़ी जा सकती है।


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: