जांजगीर : वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार.....
जांजगीर : जांजगीर जिले के लछनपुर गांव स्थित जिला हाथकरघा कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को एसीबी बिलासपुर की टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जिले की तीन बुनकर समितियों के कार्यों पर लगी रोक को लेकर राज्य कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट भेजने के लिए वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने केरा गांव के बुनकर महेंद्र देवांगन से 1 लाख 75 हजार रुपये की मांग की थी।
इस बीच, उन्होंने 50 हजार रुपये की पहली किश्त ली, जिसे एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।






