![नेपाल प्रीमियर लीग में जीत के बाद जेम्स नीशम का 'लॉलीपॉप लागेलू' डांस हुआ वायरल....](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2024/12/James-Neeshams.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
नेपाल प्रीमियर लीग में जीत के बाद जेम्स नीशम का 'लॉलीपॉप लागेलू' डांस हुआ वायरल....
हाल ही में नेपाल में खेली गई नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में जनकपुर बोल्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुदूर पश्चिम रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। इस खिताब की अहमियत जनकपुर बोल्ट्स के खिलाड़ी जेम्स नीशम के लिए खास थी, क्योंकि यह उनका पहला टी20 टूर्नामेंट खिताब था।
जनकपुर बोल्ट्स की ऐतिहासिक जीत के बाद जेम्स नीशम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया। जेम्स नीशम भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वह जीत के जश्न में नेपाल का झंडा भी फहरा रहे थे, और उनकी इस खुशी ने फैंस का दिल जीत लिया।
नीशम ने इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज भी शेयर की और हिंदी में कैप्शन दिया, ‘धन्यवाद नेपाल।’ जेम्स नीशम ने इस लीग में पहली बार खिताब जीता, जबकि वह अब तक 18 अलग-अलग टी20 टीमों के लिए खेल चुके थे, लेकिन किसी भी टीम के साथ खिताब नहीं जीत पाए थे।
फाइनल मैच की बात करें तो सुदूर पश्चिम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। इसके बाद जनकपुर बोल्ट्स ने इस टारगेट को 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में लाहिरु मिलंथा की 87 रन की पारी महत्वपूर्ण रही।
जेम्स नीशम का करियर
जेम्स नीशम न्यूजीलैंड के एक प्रमुख क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 12 टेस्ट, 76 वनडे और 79 टी20I मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 33.76 के औसत से 709 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 28.20 के औसत से 1495 रन दर्ज हैं, साथ ही 7 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए हैं। वहीं, टी20I में उनका औसत 22.47 का रहा है और उन्होंने 944 रन बनाए हैं। इसके अलावा, जेम्स नीशम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 124 विकेट भी लिए हैं।
जेम्स नीशम को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए देखा गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.