
Jagdalpur NEET Qualify
Jagdalpur NEET Qualify
Jagdalpur NEET Qualify : जगदलपुर : बस्तर में प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानगुड़ी कोचिंग सेंटर से निःशुल्क कोचिंग लेकर इस साल 64 बच्चों ने नीट क्वालीफाई किया है…. नीट की पढ़ाई करना काफी मांगा होता है
Jagdalpur NEET Qualify : और परीक्षा को पास करना काफी कठिन बावजूद इसके बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहकर इस परीक्षा को गरीब किसानों के बच्चों के लिए आसान बनाना और नीट के परीक्षा में सफलता दिलाने जिला प्रशासन ने ज्ञान गुड़ी का निर्माण किया था जो अब सफल होता नजर
आ रहा है ….नीट क्वालीफाई करने वाले बच्चों को कलेक्टर ने बधाई दी और बच्चों से चर्चा के दौरान कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि मेहनत का कोई लक्ष्य नहीं होता. कर्तव्य करते रहें सफलता कदम चूमती है. आपकी सफलता से बस्तर गौरवान्वित हुआ है…..
आमतौर पर बस्तर में युवा टीचर या पुलिस बनना चाहते हैं…..पर डॉक्टर-इंजीनियर की बात कोई नहीं करता यह पहली बार हुआ है कि बस्तर के बच्चों ने डॉक्टर इंजीनियर बनने नीट की तैयारी कर एग्जाम दिया है और क्वालिफाइ भी किया है…..
Jagdalpur NEET Qualify
साथ ही कलेक्टर ने कहा की ज्ञानगुड़ी का मकसद बस्तर के बच्चो के भविष्य को पंख लगाना है… आपकी सफलता को देखकर और हजारों बच्चों को प्रेरणा मिलेगी.
Congress Working Committee Meeting : दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आज
वही एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि इतनी बड़ी संख्या में बस्तर से बच्चे डॉक्टर के लिए क्वालिफाई करेंगे. प्लेटफॉर्म मिलता है तो आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है.
उन्होंने बच्चों से कहा कि डॉक्टर बनने के बाद अपने क्षेत्र का ख्याल रखें और बस्तर के प्रति गंभीर रहें…… बस्तर को पिछड़ा क्षेत्र के नाम से देखा जाता है. इस भ्रांति को हमें बदलना है. इस बार नीट क्वालीफाई करने वाले बच्चों में दंतेवाड़ा के उस गांव से भी है जहा विधायक रहे
भीमा मंडावी की हत्या हुई थी साथ ही सफल छात्र में बस्तर के पहले बारूदी विस्फोट वाले गांव बंगोली का समीर मरकाम भी शामिल है जो अपने घर से दूर रहकर नीट क्वालीफाई करने में सफल रहे….. 76 बच्चों में 64 ने नीट क्वालीफाई किया है. इनमें 36 बच्चे रेगुलर क्लास के हैं जबकि अन्य ने क्रैश कोर्स व समय-समय पर कोचिंग ली है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.