Jabalpur-Raipur Intercity
Jabalpur-Raipur Intercity: रायपुर। भारतीय रेलवे ने जबलपुर से रायपुर के बीच पहली इंटरसिटी ट्रेन 3 अगस्त से शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये इंटरसिटी रोजाना जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और करीब 8 घंटे के सफर के बाद दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
बता दें कि रायपुर से जबलपुर के बीच वर्तमान में एकमात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नई इंटरसिटी ट्रेन के चलने से यह दबाव कम होने और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल पाने की उम्मीद है।
Jabalpur-Raipur Intercity : लंबे समय से था इंतजार
अब रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जबलपुर मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जबलपुर से चलकर इंटरसिटी सुबह 6.10 पर मदन महल पहुंचेगी। मदन महल से 6.12 बजे रवाना होकर बालाघाट और गोंदिया होते हुए रायपुर आएगी।
Jabalpur-Raipur Intercity : इंटरसिटी में 15 कोच होंगे
रक्षाबंधन से पहले नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी चेयर कार, 4 आरक्षित सेकेंड क्लास कोच, 8 सेकेंड सिंपल जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






