
Itarsi News : ढाई क्विंटल नकली मिल्क केक जब्त....
इटारसी : Itarsi News : आरपीएफ की सूचना पर जिला खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई के रूप में उपयोग होने वाला ढाई क्विंटल मिल्क केक हलवा जब्त किया। जब्त मिल्क केक हलवा नर्मदापुरम में किसी गौरव मिष्ठान के नाम से इटारसी रेलवे पार्सल में उतारा गया था इस मामले में खाद्य विभाग ने मिल्क केक जब्ती की कार्यवाही की।
Itarsi News : इटारसी रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में ट्रेन से उतरा ढाई क्विंटल मिल्क केक हलवा आरपीएफ की सूचना पर जिला खाद्य अधिकारी ने इटारसी पहुंचकर जब्ती की कार्यवाही की। जब्त मिल्क केक नर्मदापुरम में गौरव मिठाई वाले के यहां जा रहा था। इस मामले में खाद्य विभाग ने कार्यवाही कर कृष्णा कंपनी के मिल्क केक हलवा को जब्त कर कार्यवाही की गई।