IPS Rachita Juyal
IPS Rachita Juyal: देहरादून : उत्तराखंड कैडर की चर्चित और सख्त छवि वाली आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अचानक सेवा से इस्तीफा देकर प्रशासनिक हलकों और जनता को हैरान कर दिया है। एक दशक तक पुलिस सेवा में रहते हुए अपने निष्पक्ष रवैये और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े रुख के लिए पहचानी जाने वाली रचिता ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह बड़ा फैसला लिया।
IPS Rachita Juyal: “हर किसी के होते हैं अपने सपने” भावुक विदाई
रचिता ने अपने इस्तीफे के बाद सार्वजनिक बयान में कहा, “हर किसी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें पूरा करने की चाह होती है। परिवार से लंबी चर्चा के बाद मैंने यह निर्णय लिया है। उत्तराखंड के लिए मेरा प्रेम हमेशा बना रहेगा और मैं किसी न किसी रूप में राज्य के लिए योगदान देती रहूंगी।”
IPS Rachita Juyal: कई चर्चित कार्रवाइयों के लिए रहीं सुर्खियों में
रचिता जुयाल का इस्तीफा सिर्फ इसलिए नहीं चर्चा में है कि वे एक वरिष्ठ अधिकारी थीं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उन्होंने हाल ही में विजिलेंस में रहते हुए कई बड़े भ्रष्टाचार मामलों में कार्रवाई की। एक पुलिस दारोगा को ट्रैप कर रंगे हाथों पकड़वाने की उनकी कार्रवाई ने विभाग में खलबली मचा दी थी। इससे पहले वे अल्मोड़ा और बागेश्वर की एसपी के रूप में भी अपनी सख्त कार्यशैली के लिए चर्चित रहीं।
IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड पुलिस में एक प्रेरणादायक चेहरा
उत्तराखंड पुलिस महकमे में रचिता जुयाल को एक ईमानदार, प्रतिबद्ध और जनता के प्रति उत्तरदायी अधिकारी के रूप में देखा जाता था। विजिलेंस एसपी के रूप में उनके कार्यकाल ने आम जनता का भरोसा बढ़ाया और एक बार फिर यह साबित किया कि सिस्टम में रहकर भी बदलाव लाया जा सकता है।
IPS Rachita Juyal: निजी जीवन भी रहा आकर्षण का केंद्र
रचिता जुयाल का निजी जीवन भी लोगों की रुचि का विषय रहा है। उन्होंने दो साल पहले यशस्वी जुयाल से शादी की, जो फिल्म निर्माता और अभिनेता राघव जुयाल के भाई हैं। दोनों की मुलाकात कोरोना काल में हुई थी, और उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रही। रचिता के पिता भी पुलिस अधिकारी रहे हैं और उनके ही नक्शे कदम पर चलते हुए रचिता ने इस सेवा को चुना था।
