
IPS officer Y Purna Kumar: हरियाणा में IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार घर में खुद को मार ली गोली, मौक पर मौत, पत्नी है आईएएस अफसर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
IPS officer Y Purna Kumar: चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में स्थित अपने मकान नंबर-116 में खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौत हो गई। आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
IPS officer Y Purna Kumar: वाई पूरन सिंह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार भी हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वहीं आईपीएस वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी कुमार जापान दौरे पर हैं, वह सीएम नायब सिंह सैनी के साथ गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
IPS officer Y Purna Kumar: जानकारी के अनुसार, आईपीएस वाई पूरन कुमार ADGP पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे। मंगलवार दोपहर को उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर–11 में स्थित उनके निजी आवास पर पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम और CFSL टीम वाई पूरन कुमार के निवास स्थान पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
IPS officer Y Purna Kumar: घर के बेसमेंट में खुद को गोली मारी
मंगलवार को घर पर वाई पूरन कुमार और उनकी बेटी दो लोग ही थे। दोपहर के समय वाई पूरन कुमार अपनी सर्विस रिवॉल्वर लेकर घर में बने बेसमेंट में गए और वहीं पर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर बेटी जब बेसमेंट में पहुंची तो नजारा देख दंग रह गई। पिता वाई पूरन कुमार का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
IPS officer Y Purna Kumar: बेटी चीखते-चिल्लाते हुए बाहर आई तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। अभी तक आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड की असली वजहों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।