IPL 2026
IPL 2026: मुंबई: आईपीएल 2026 के रिटेंशन डेडलाइन करीब आते ही टीमों में बड़े बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिस ट्रेड की हो रही है, वह है रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन के बीच संभावित खिलाड़ी एक्सचेंज की। रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) इस डील पर बातचीत कर रहे हैं, जिसके तहत सैमसन सीएसके में शामिल हो सकते हैं, जबकि जडेजा और सैम करन राजस्थान का रुख कर सकते हैं।

IPL 2026: जडेजा ने रखी शर्त
सूत्रों के मुताबिक, जडेजा ने इस डील में एक विशेष शर्त रखी है अगर वे राजस्थान रॉयल्स से जुड़ते हैं, तो वे टीम की कप्तानी चाहते हैं। आरआर प्रबंधन इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है। जडेजा इससे पहले 2022 में सीएसके के कप्तान रहे थे, लेकिन टीम के कमजोर प्रदर्शन के बाद कप्तानी वापस महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई थी।

IPL 2026: दूसरी ओर, संजू सैमसन पिछले दस सालों से राजस्थान रॉयल्स का चेहरा रहे हैं और टीम के सर्वाधिक रन स्कोरर (4027 रन) हैं। बताया जा रहा है कि 2025 सीजन के बाद उन्होंने बदलाव की इच्छा जताई थी। उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, लेकिन अब यह ट्रेड आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्वैप डील्स में से एक बन सकता है।

IPL 2026: रवींद्र जडेजा 2012 से सीएसके के साथ हैं और टीम को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपना आईपीएल करियर 2008 में राजस्थान रॉयल्स से ही शुरू किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाई-प्रोफाइल ट्रेड की आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है, जिससे आईपीएल 2026 की शुरुआत नई कप्तानी और रोमांचक कॉम्बिनेशन के साथ होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






