
IPL 2025 RCB vs GT : गुजरात के सामने 170 रन का लक्ष्य, बेंगलुरु की बल्लेबाजी लड़खड़ाई...
बेंगलुरु। IPL 2025 RCB vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई।
IPL 2025 RCB vs GT : लिविंगस्टन और टिम डेविड ने संभाली पारी
बेंगलुरु के लिए लियम लिविंगस्टन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने राशिद खान के एक ओवर में तीन छक्के लगाकर 39 गेंदों में 54 रन बनाए। वहीं, अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
IPL 2025 RCB vs GT : बेंगलुरु को शुरुआती झटके
मैच की शुरुआत में ही बेंगलुरु को करारा झटका लगा, जब विराट कोहली मात्र 7 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। बेंगलुरु ने पावरप्ले में ही 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
सिराज ने किया कमाल
गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा को आउट कर कुल तीन विकेट चटकाए। सिराज के 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए, जिससे बेंगलुरु की पारी धीमी हो गई।
IPL 2025 RCB vs GT : गुजरात को जीत के लिए चाहिए 170 रन
बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे। गुजरात के पास शुभमन गिल, जॉस बटलर, साई सुदर्शन जैसे दमदार बल्लेबाज हैं। देखना होगा कि क्या वे इस लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या बेंगलुरु की गेंदबाजी कमाल दिखाएगी।