
KKR vs LSG
IPL 2025: कोलकाता। IPL 2025 में इस रविवार, 6 अप्रैल को केवल एक मुकाबला खेला जाएगा। यह काफी समय बाद पहला मौका है जब रविवार को डबल हेडर (दो मैच) की जगह सिर्फ सिंगल मैच होगा। आज के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
IPL 2025: KKR vs LSG मैच रीशेड्यूल
पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, 6 अप्रैल को दो मैच होने थे। दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाना था। हालांकि, बीसीसीआई ने 28 मार्च को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह घोषणा की कि कोलकाता पुलिस द्वारा रामनवमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था में असमर्थता जताने के बाद यह मैच 8 अप्रैल को रीशेड्यूल कर दिया गया है।
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि इस मैच की तारीख बदली जाए। पहले इसे गुवाहाटी में शिफ्ट करने की बात हो रही थी, लेकिन अंत में इसे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही कराने का निर्णय लिया गया। इस फैसले से कोलकाता के फैंस को राहत मिली है।
IPL 2025: 8 अप्रैल को खेले जाएंगे दो मुकाबले
शेड्यूल में बदलाव के कारण अब 8 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे—
- केकेआर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – दोपहर 3:30 बजे, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – शाम 7:30 बजे, तय शेड्यूल के अनुसार
बाकी IPL 2025 के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.