
IPL 2025: पहले मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी, जानें वजह...
मुंबई: IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। पिछले सीजन में धीमी ओवर गति के तीन बार उल्लंघन के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लगाया गया है। ऐसे में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को आईपीएल का ‘एल क्लासिको’ कहा जाता है, क्योंकि ये दोनों टीमें लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी रही हैं, जिन्होंने पांच-पांच बार खिताब अपने नाम किया है। फुटबॉल में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड के बीच होने वाले क्लासिक मुकाबले की तर्ज पर इस मैच को भी ऐसा नाम मिला है।
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी
सूर्यकुमार यादव हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीत चुके हैं। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने उस सीरीज के पांच मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए थे। पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सूर्या भारतीय टीम के कप्तान हैं और मेरी अनुपस्थिति में वह सबसे बेहतर विकल्प हैं। मुझे भरोसा है कि वह टीम को शानदार ढंग से संभालेंगे।”
IPL 2025: पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने बताया कि बीसीसीआई ने पिछले सीजन में तीन बार धीमी ओवर गति के उल्लंघन के चलते पांड्या पर यह प्रतिबंध लगाया है। 2024 का सीजन मुंबई के लिए निराशाजनक रहा था, जहां टीम ने 14 में से 10 मुकाबले गंवाए और सिर्फ चार मैच ही जीत पाई।
यह हार्दिक पांड्या का कप्तान के रूप में पहला सीजन था, जब उन्होंने रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभाली थी। रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीता था, इसलिए पांड्या पर पहले से ही भारी दबाव था। अब 2025 में सूर्यकुमार को पहला मुकाबला जीतकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की चुनौती होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.