
IPL 2025 : RCB के नाम पर की ठगी, विराट कोहली की फोटो से बना डाला QR, फैंस से लूटे पैसे...
IPL 2025 : स्पोर्ट्स डेस्क | आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन इस बार कुछ खास ही देखने को मिल रहा है। टीम एक के बाद एक मुकाबले जीतकर न सिर्फ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, बल्कि प्लेऑफ की प्रबल दावेदार भी बन चुकी है। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी और टीम के मजबूत संयोजन ने फैंस की उम्मीदों को नई उड़ान दी है। लेकिन इसी बीच एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर RCB के फैंस से ‘गुडलक डोनेशन’ के नाम पर रुपये वसूलता नज़र आ रहा है।
IPL 2025 : RCB के नाम पर प्रैंक से कमाए पैसे
वायरल वीडियो में सार्थक सचदेवा नाम का एक कंटेंट क्रिएटर RCB के फैंस के जज़्बातों के साथ मज़ाक करता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में वह विराट कोहली की तस्वीर और एक QR कोड वाला पोस्टर दिखाता है, जिस पर लिखा होता है – “RCB की जीत के लिए 10 रुपये डोनेट करें”
ये पोस्टर उसने कई सार्वजनिक जगहों पर चिपका दिए और कैमरे के जरिए लोगों की प्रतिक्रियाएं रिकॉर्ड कीं। कुछ लोग पोस्टर देखकर रुकते हैं, पढ़ते हैं और फिर QR कोड स्कैन करके पैसे भी भेजते हैं।
IPL 2025 : RCB फैंस की दीवानगी
इस प्रैंक का वीडियो अंत तक और भी चौंकाता है, जब सार्थक यह दिखाता है कि उसने महज़ एक दिन में ₹1200 रुपये कमा लिए। वह लोगों द्वारा भेजे गए पैसों के स्क्रीनशॉट भी दिखाता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और चर्चा का विषय बना हुआ है।
IPL 2025 : RCB की फॉर्म और फैन बेस दोनों टॉप गियर में
इस पूरे मामले से एक बात तो साफ है कि RCB के फैंस अपनी टीम से कितना गहरा जुड़ाव रखते हैं। टीम चाहे जीते या हारे, समर्थन कभी कम नहीं होता। आईपीएल 2025 में RCB ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म में लौटने और युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने टीम को मजबूती दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.