Ipl 2024 update : आज बैगलोर का मुकाबला कोलकाता से
ipl 2024 का आज 10वा मुकाबला रॉयल चेलेन्ज बैगलौर का कोलकाता नाईट राइडर के साथ शाम 7;30 बजे से बैगलौर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा ,
एक और जहां कोलकाता अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर इस सीजन की शुरुवात कर चुकी है तो वही बैगलोर भी अपनी जीत को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी |
बैगलोर की टीम में जहां विराट कोहली , डू प्लेइसिस, मैक्स वेल ,दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाडी है तो वही कोलकत्ता की टीम में आंद्रे रसेल ,नितीश राणा ,रिंकू सिंह जैसे तेज खिलाडी है अब देखना ये होगा की दोनों टीमो में आज कौन बाजी मारता है |
