
बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान : कांग्रेस का आज देशभर में प्रदर्शन.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान : कांग्रेस का आज देशभर में प्रदर्शन.....
रायपुर: संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के मकर द्वार के पास बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ। सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए।
यह घटनाक्रम राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बन गया है। बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर तकरार बढ़ती जा रही है और कांग्रेस द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। विपक्षी दलों का कहना है कि उन्हें इस मामले में न्याय मिलेगा।