
Indrayani River Accident
Indrayani River Accident: पुणे। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ के मावल तहसील स्थित इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना लोहे का पुल रविवार दोपहर अचानक टूटकर ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 से 15 लोगों के मलबे में दबे होने और कई के तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
Indrayani River Accident: हादसे के वक्त पुल पर 100 से ज्यादा लोग थे मौजूद
रविवार को कुंडमाला गांव के पास स्थित यह स्थान एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक और घूमने के लिए आए हुए थे। हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ जब करीब 100 लोग पुल पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग गिरने के बाद तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कई लोग तेज बहाव में बह गए।
स्थानीय विधायक ने जताया दुख
स्थानीय विधायक सुनील शेलके ने जानकारी दी कि यह पुल करीब 30 वर्ष पुराना था और समय-समय पर उसकी मरम्मत नहीं की गई थी। उन्होंने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से तत्काल और प्रभावी राहत कार्य सुनिश्चित करने की मांग की।
Indrayani River Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही तालेगांव दाभाड़े पुलिस, स्थानीय ग्रामीण, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। इसके साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। अब तक 5-6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और दो गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
मावल क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे इंद्रायणी नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। तेज बहाव और उफनती नदी की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। राहत कार्य के लिए बचाव नौकाएं, रोप सिस्टम और बचाव वाहन मौके पर सक्रिय हैं।
Indrayani River Accident: मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और कहा है कि एनडीआरएफ व अन्य एजेंसियां पूरी ताकत के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों की सही संख्या की पुष्टि में थोड़ा समय लग सकता है।