
Indore News हमें पहचानते हो, चलो पहचान लोगे बोले और चाकू की नोक पर लूट ले गए, 3 सोने की चैन और 2 अंगूठी...पढ़े पूरी खबर
Indore News : इन्दौर : हमें पहचानते हो, चलो पहचान लोगे और चाकू की नौक पर लूट ले गए 8 से 10 लाख रुपए कीमत की तीन सोने की चैन दो सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट लेकर हुए फरार….
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की मंगलम विलास मल्टी में सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान दो अज्ञात बदमाशो द्वारा तीन लोगों से चाकू की नोक पर तीन सोने की चैन
दो सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट लूट कर हुए फरार पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , तुकोगंज थाना पुलिस पुरे मामले को जांच में जुटी।
Kasganj Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में मिला युवक का आधा जला शव
दरअसल पूरी घटना इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रेस कोर्स रोड की मल्टी की है जहां फरियादी पिंकेश अग्रवाल निवासी रेस कोर्स ने बताया एक मल्टी पर रहते हैं वह अपनी मल्टी के नीचे पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्किंग करने के लिए
आए थे इस दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और फरियादी कमलेश को बोला की हमें पहचानते हो इस पर उन्होंने कहा कि मैं आपको नहीं जानता तो उन्होंने कहा कि चलो पहचान लोगे। अंदर चलकर बैठते हैं ।
इसके बाद आरोपी मल्टी के अंदर ले गए इसी दौरान सामने की मल्टी से बचाव करने आए पिंकेश की भी सोने की चैन चाकू की नोक पर लूट कर ले गए इसी के साथ कमलेश
गिरीश और दर्शन लाल की सोने की चेन अंगूठी और एक ब्रेसलेट लूटकर भाग गए जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी भी लगे है
जिसमें आरोपी एक मोटर साइकिल पर जाने के दौरान गिरते हुए नजर आ रहे है और हाथों में चाकू और जूते भी दिखाई दे रहे है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।