IndiGo Crisis: नई दिल्ली। Indigo Flights Cancelled News Update: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की 500 से ज्यादा फ्लाइट देर या कैंसिल हो चुकी हैं। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे और स्पाइसजेट ने कदम उठाए हैं। रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। स्पाइसजेट अगले कुछ दिन 100 अतिरिक्त फ्लाइट चला रही है। रेलवे ने हाई डिमांड रूटों पर क्षमता बढ़ाई है। इससे फंसे यात्रियों को राहत मिलेगी।
IndiGo Crisis: रेलवे ने कहा है कि ये अतिरिक्त कोच तत्काल प्रभाव से लगाए जा रहे हैं। IRCTC पर अब भी सीटें उपलब्ध हैं। बता दें कि सामान्य दिनों में इंडिगो रोज 170-200 फ्लाइट कैंसिल करती है, लेकिन पिछले 2 दिनों में आंकड़ा दोगुना से ज्यादा हो गया है।
IndiGo Crisis: स्पाइसजेट की 100 अतिरिक्त फ्लाइट
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा है कि जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यात्रियों को तकलीफ हुई है। हम कुछ दिनों में 100 अतिरिक्त फ्लाइट चलाकर मदद कर रहे हैं। यह जानना जरूरी है कि हुआ क्या, ताकि भविष्य में दोबारा न हो। हम सरकार की जांच कमेटी के फैसले का स्वागत करते हैं।
IndiGo Crisis: किस डिवीजन में क्या सेवाएं दे रही रेलवे
1.दक्षिण रेलवे: सबसे ज्यादा कोच जोड़े गए-स्लीपर और चेयरकार।
2.उत्तर रेलवे: 8 ट्रेनों में 3AC+चेयर कार कोच (आज से)।
3.पश्चिम रेलवे : 4 हाई-डिमांड ट्रेनों में 2AC+3AC कोच (आज से)।
4.पूर्व मध्य रेलवे : राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी (12309) में आज से 10 दिसंबर तक 2AC कोच।
5.ईस्ट कोस्ट रेलवे: भुवनेश्वर-नई दिल्ली सेवाओं में 5 फेरों के लिए 2AC कोच।
6.पूर्वी रेलवे: 7-8 दिसंबर को 6 ट्रिप्स में स्लीपर कोच।
7.पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे: 6-13 दिसंबर तक दो ट्रेनों में 3AC+स्लीपर (8-8 ट्रिप्स)।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






