
दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच 5 अक्टूबर से पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें हॉल्टिंग और शेड्यूल
Indian Railways: बिलासपुर। pooja special train: आगामी त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच आठ फेरों के लिए एक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और हजरत निजामुद्दीन से गाड़ी संख्या 08761 के रूप में चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर (बिलासपुर), पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी।
Indian Railways: यात्रा तिथियां– 08760 दुर्ग–हज़रत निजामुद्दीन पूजा स्पेशल: 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर 2025 तक, हर रविवार को दुर्ग से रवाना होगी। 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल: 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025 तक, हर सोमवार को निजामुद्दीन से चलेगी।
Indian Railways: 8760 दुर्ग–निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल (हर रविवार)-दुर्ग से प्रस्थान: 10:45 बजे, रायपुर आगमन/प्रस्थान: 11:20 / 11:25, उसलापुर: 13:20 / 13:30, पेंड्रा रोड: 14:55 / 14:57, अनूपपुर: 15:35 / 15:40, शहडोल: 16:15 / 16:17, उमरिया: 17:09 / 17:11, कटनी मुरवारा: 18:40 / 18:50, दमोह: 20:20 / 20:22, सागर: 22:25 / 22:30, झाँसी: 01:55 / 02:05,आगरा कैंट: अगले दिन 06:15 / 06:25 और हज़रत निज़ामुद्दीन आगमन: 11:10 बजे।
Indian Railways: 8761 निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल (हर सोमवार)-निजामुद्दीन से प्रस्थान: 12:30 बजे,आगरा कैंट: 15:40 / 15:45, झाँसी: 19:25 / 19:30, सागर: 02:10 / 02:15, दमोह: 03:25 / 03:27, अगले दिन कटनी मुरवारा: 06:10 / 06:20, उमरिया: 07:36 / 07:38, शहडोल: 08:35 / 08:37, अनूपपुर: 09:15 / 09:20, पेंड्रा रोड: 09:57 / 09:59, उसलापुर: 11:50 / 12:00, रायपुर: 13:50 / 13:55 और दुर्ग आगमन: 15:00 बजे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.