indian hockey team won bronze
indian hockey team won bronze: नई दिल्ली/कुआलालंपुर। भारत ने मलेशिया के कुआलालंपुर में चल रहे FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप-2025 में इतिहास रच दिया। कांस्य पदक के मुकाबले में मेजबान भारत ने 2021 की चैंपियन अर्जेंटीना को आखिरी 11 मिनट में चार गोल ठोककर 4-2 से हरा दिया। यह भारत का 2016 लखनऊ विश्व कप के बाद जूनियर स्तर पर पहला पदक है। उस बार भारत ने फाइनल में बेल्जियम को हराकर खिताब जीता था।
indian hockey team won bronze: भारत के लिए अंकित पाल (49वां), मनमीत सिंह (52वां), शारदानंद तिवारी (57वां) और अनमोल इक्का (58वां) ने गोल दागे। वहीं अजेंटीना के लिये निकोलस रौद्रिगेज ( पांचवां) और सैंटियागो फर्नांडिस (44 वां) ने गोल किये। तीन क्वार्टर तक दो गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए आखिरी क्वार्टर में दनादन चार गोल मैच की बाजी पलट दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






