Indian Cricket Team
Indian Cricket Team :
Indian Cricket Team : टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तीन दिन से बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया कुछ देर पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची है… फैंस अपने चहेते हीरोज की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं… वे सुबह 5 बजे से ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए….
Indian Cricket Team : देश में टीम के ग्रैंड वेलकम की तैयारी है… यह स्वागत 17 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की बिग्रेड की तरह ही होगा… टीम एयरपोर्ट से पहले होटल जाएगी…. इसके बाद करीब 11 बजे पीएम आवास पहुंचेगी…. मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी…
इसके बाद मुंबई रवाना होगी… मुंबई में शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी… फिर सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा…. 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था….
टीम इंडिया तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन से फंसी थी…. क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उसे लाने के लिए स्पेशल विमान भेजा… इस प्लेन का नाम चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप रखा गया।
