India Womens Squad For Australia Test
India Womens Squad For Australia Test: नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां 3 टी20, 3 वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत टी20 से होगी, उसके बाद वनडे और अंत में टेस्ट खेला जाएगा। बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। एकमात्र टेस्ट पर्थ के डब्ल्यूएसीए मैदान पर 6 से 9 मार्च 2026 तक होगा।
India Womens Squad For Australia Test: टीम में पहली बार प्रतिका रावल और वैष्णवी शर्मा को जगह मिली है। प्रतिका रावल चोट के कारण डब्ल्यूपीएल नहीं खेल रही थीं, लेकिन टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगी। वे 2025 महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थीं। इसके अलावा, वनडे और टी20 टीम से विकेटकीपर जी कमलिनी बाहर हो गई हैं, जबकि उनकी जगह उमा छेत्री को शामिल किया गया है।
India Womens Squad For Australia Test: चयन समिति ने थाईलैंड में टी20 फॉर्मेट के राइजिंग स्टार महिला एशिया कप के लिए इंडिया ‘ए’ टीम का भी ऐलान किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच अब तक 11 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 1, ऑस्ट्रेलिया ने 4 जीते और 7 ड्रॉ रहे। आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।
India Womens Squad For Australia Test: भारतीय महिला टेस्ट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायली सतघारे।
ACC राइजिंग स्टार एशिया कप टीम के लिए इंडिया ए टीम
हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, तेजल हसाबनीस, नंदनी कश्यप (विकेटकीपर), ममता एम (विकेटकीपर), राधा यादव (कप्तान), सोनिया मेंढिया, मिन्नू मणि, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत, सायमा ठाकर, जिन्तमणि कलिता, नंदनी शर्मा। दीया यादव और ममता एम को अभी फिटनेस टेस्ट पास करना है।
