
India Pakistan
India Pakistan: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने ताजा आदेश जारी कर वाघा-अटारी सीमा के जरिए पाकिस्तानी नागरिकों को अगले निर्देश तक अपने देश लौटने की अनुमति प्रदान की है। इस नए आदेश ने 30 अप्रैल की पूर्व निर्धारित समयसीमा को रद्द कर दिया है।
India Pakistan: गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया, “पिछले आदेशों की समीक्षा के बाद, यह तय किया गया है कि उचित दस्तावेजों के साथ पाकिस्तानी नागरिक अटारी स्थित एकीकृत जांच चौकी के माध्यम से अगले आदेश तक पाकिस्तान जा सकेंगे।” यह निर्णय पिछले निर्देशों में संशोधन के साथ लागू किया गया है।
India Pakistan: पिछले सात दिनों में इस आदेश के तहत 65 राजनयिकों और उनके सहायक कर्मचारियों सहित कुल 850 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वाघा-अटारी सीमा पार कर लौट चुके हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान से 1,550 भारतीय नागरिक भारत वापस आए हैं। यह कदम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया, जिसमें आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय कश्मीरी की हत्या की थी।
India Pakistan: इससे पहले, सरकार ने अल्पकालिक और सार्क वीजा धारकों को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया था, जबकि मेडिकल वीजा धारकों के लिए 29 अप्रैल की समयसीमा थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक समयसीमा से अधिक भारत में न रहे। यह नया आदेश पाकिस्तानी नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।