
India-Pakistan ceasefire: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की हॉटलाइन बातचीत आज शाम को होगी। कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई कि दोनों देशों के डीजीएमओ आज शाम को हॉटलाइन पर चर्चा करेंगे।
India-Pakistan ceasefire: तीनों सेनाओं के डीजीएमओ आज फिर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं। रविवार रात के बाद से सीमा पर गोलीबारी की कोई खबर नहीं आई है। इस बीच, भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीमा पर मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
India-Pakistan ceasefire: लंबे तनाव के बाद पहली शांत रात
सोमवार की रात तुलनात्मक रूप से शांत रही। भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बताया कि जम्मू-कश्मीर और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में रात सामान्य और शांतिपूर्ण रही। यह पिछले कुछ तनावपूर्ण दिनों के बाद पहली बार था, जब सीमा पर किसी तरह की कोई घटना दर्ज नहीं की गई।