
India-Israel
India-Israel: नई दिल्ली: भारत और इज़राइल ने द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारत और इज़राइल सरकार ने आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश समझौते (बीआईटी) पर हस्ताक्षर किए।”
India-Israel: इस समझौते पर भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इज़राइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने हस्ताक्षर किए। यह संधि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अप्रैल 2000 से जून 2025 तक भारत को इज़राइल से 337.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है। यह समझौता इसलिए भी अहम है, क्योंकि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी बातचीत कर रहे हैं, जो द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को और बढ़ाएगा।