
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर खरगे के आवास में इंडिया ब्लाक की बैठक आज, संयुक्त उम्मीदवार पर हो सकती है चर्चा
Vice Presidential Election: नई दिल्ली। India alliance meeting: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लाक की बैठक आज राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बुलाई गई है जिसमें संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा की जाएगी। बता दें एक दिन पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
Vice Presidential Election: भाजपा ने तमिलनाडु से आने वाले वरिष्ठ नेता राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाकर दक्षिण भारत में राजनीतिक पकड़ मजबूत करने का संकेत दिया है। पार्टी को उम्मीद है कि राधाकृष्णन जैसे संतुलित चेहरे के सहारे उसे विपक्ष के कुछ दलों, खासकर डीएमके जैसे दक्षिणी दलों से भी समर्थन मिल सकता है। साथ ही, 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी यह एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। अब देखना ये है कि विपक्ष किस तरह से इसमें संतुलन बनाता है।
Vice Presidential Election: राजनाथ सिंह ने खरगे से मांगा समर्थन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे से संपर्क कर राधाकृष्णन को समर्थन देने का अनुरोध किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी यह साफ किया है कि एनडीए विपक्ष से बातचीत कर आम सहमति बनाने की दिशा में प्रयास करेगा। बता दें अभी तक विपक्ष की ओर से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। चुनाव 9 सितंबर को होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.