
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल समेत विपक्ष के कई नेता साथ
B Sudarshan Reddy: नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और सपा सांसद रामगोपाल यादव समेत करीब 80 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।
B Sudarshan Reddy: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।
B Sudarshan Reddy: नामांकन से पहले INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा, संख्याएं मायने रखती हैं…बेशक, मुझे उम्मीद है। चूंकि मैं किसी राजनीतिक दल से नहीं हूं, इसलिए मुझे विश्वास है कि सभी मेरा समर्थन करेंगे। मैंने कल यह स्पष्ट कर दिया था, यह विचारधारा की लड़ाई है।
B Sudarshan Reddy: अब तक केवल दो ही नाम
बी सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। अब तक केवल दो ही लोगों के नाम उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सामने आए हैं। खास बात ये भी है कि ये दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण से हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग कराई जाएगी. उसी दिन काउंटिंग भी होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.