
IND vs WI 2nd Test
IND vs WI 2nd Test: नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। भारतीय टीम, जो पहले टेस्ट में पारी के अंतर से जीत चुकी है, इस मुकाबले में वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरी है। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह तेविन इमलाक और एंडरसन फिलिप को शामिल किया है।
IND vs WI 2nd Test: मैच की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, 58 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब जोमेल वारिकन ने केएल राहुल (38 रन) को विकेटकीपर इमलाक के हाथों स्टंप आउट कराया। लंच ब्रेक तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 40 रन (78 गेंद) और साई सुदर्शन 16 रन (36 गेंद) बनाकर नाबाद थे। इसके बाद यशस्वी ने अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट पर 117 रन बना लिए हैं, जिसमें सुदर्शन 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शुभमन गिल की अगुआई में भारत इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है।
IND vs WI 2nd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक अथानाजे, तेविन इमलाक (विकेटकीपर), शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खेरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।