IND vs SA 3rd T20I
IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में नई रणनीति के साथ उतर सकती है। 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी हो गई है। पिछले मैच में न तो गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी उतरी और न ही बल्लेबाजी क्रम दबाव झेल पाया, जिससे टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
IND vs SA 3rd T20I: सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ाता नजर आया। पावरप्ले में लगातार विकेट गिरने से मिडिल ऑर्डर पर अतिरिक्त दबाव बना और पूरी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब प्लेइंग इलेवन में बदलाव पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
IND vs SA 3rd T20I: शुभमन गिल को लगातार मौके मिलने के बावजूद इस सीरीज में वह लय हासिल नहीं कर सके हैं। दो मैचों में उनके बल्ले से महज 4 रन निकल पाए हैं, जो टीम की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं। खराब फॉर्म के चलते तीसरे टी-20 में उन्हें बेंच पर बैठाया जा सकता है और टीम मैनेजमेंट नए विकल्प पर दांव खेलने के मूड में नजर आ रहा है।
IND vs SA 3rd T20I: शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है। हालांकि वह शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में ओपनर के तौर पर उनका रिकॉर्ड दमदार रहा है। तेज शुरुआत देने की उनकी क्षमता धर्मशाला की परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
IND vs SA 3rd T20I: दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी पूरी तरह प्रभावहीन रही। जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए, जबकि अर्शदीप सिंह 54 रन लुटा बैठे। ऐसे में तीसरे मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिल सकता है, जो नई गेंद से प्रभावी होने के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






