IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने बदला 37 साल का इतिहास, भारत 2-1 से हारा वनडे सीरीज; कोहली-राणा की मेहनत पर फिरा पानी
India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच में टीम इंडिया को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले उसे लगातार 7 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
India vs New Zealand 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। कीवियों ने डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 337 रन बनाए। लेकिन, इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस पारी में विराट कोहली ने शतक जड़ा, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। उनके अलावा हर्षित राणा ने भी अर्धशतक जड़ा।
India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर भारत की पहली हार
भारतीय टीम ने इंदौर में इससे पहले 7 वनडे मुकाबले खेले थे और सभी जीते थे। इसमें एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शामिल था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वो मैच साल 2023 में खेला गया था। यानी इस बार इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरी बार आमने-सामने आईं, लेकिन न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराकर अपना बदला पूरा कर लिया।
