
Ind vs End : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम घोषित, अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी कप्तानी, किशन-ठाकुर की वापसी
Ind vs End : मुंबई: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए (India A) टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि लंबे समय बाद इशान किशन और शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। साथ ही, पहली बार हर्ष दुबे को भी इंडिया ए टीम में जगह मिली है।
Ind vs End : शुभमन गिल और साई सुदर्शन बाद में जुड़ेंगे
टीम में शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से शामिल होंगे। भारत ए टीम को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनके बाद भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला भी खेला जाएगा।
Ind vs End : मैच शेड्यूल
-
पहला मैच: 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में
-
दूसरा मैच: 6 जून से 9 जून तक नॉर्थहैम्पटन में
-
इंट्रा-स्क्वाड मैच: 13 जून से 16 जून तक बेकनहम में
Ind vs End : भारत ए टीम (India A Squad for England Tour)
-
कप्तान: अभिमन्यु ईश्वरन
-
उपकप्तान: ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे
इस दौरे को भारत के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, जहाँ वे विदेशी हालात में खुद को साबित कर सकते हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.