IND vs AUS 1st T20
IND vs AUS 1st T20: कैनबरा। कैनबरा में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मैच की शुरुआत से ही मौसम ने बार-बार खेल में व्यवधान डाला, जिसके चलते मुकाबले को शुरू में ही 18-18 ओवर का कर दिया गया था। हालांकि, जब खेल 4.4 ओवर तक पहुंचा तो फिर से तेज बारिश ने दस्तक दी और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा।
IND vs AUS 1st T20: बारिश रुकने से पहले भारत ने 9.4 ओवर में 97 रन का शानदार स्कोर बना लिया था। टीम ने तेज शुरुआत की थी और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव व शुभमन गिल बेहतरीन लय में नजर आए। दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रनगति को ऊंचा रखा और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं भारत की ओर से इस मैच में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
IND vs AUS 1st T20: हालांकि भारत को हाल ही में वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन आखिरी मैच में जीत हासिल करने से टीम का मोरल हाई था। टीम इंडिया ने टी20 एशिया कप 2025 में अपराजित रहते हुए खिताब जीता था, और अब उसका लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी लय को बरकरार रखना था।






