IND-Pak Border : भारत-पाक सीमा पर पारा पहुंचा 50 डिग्री पार, आसमान से बरस रही है भीषण आग
IND-Pak Border
IND-Pak Border : जैसलमेर : राजस्थान का रेगिस्तान लगातार आग की तरह तपता रहा है. पाकिस्तान सीमा से लगी चौकियों पर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल ने मारपीट केस को लेकर पहली बार इंटरव्यू दिया…जानें क्या कहां
IND-Pak Border : सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पारा 52 से 53 डिग्री तक पहुंच चुका है. जहां शहरी क्षेत्र में यह पारा 47 डिग्री को पार कर गया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 और बॉर्डर पर उससे भी अधिक.
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के पास तापमान बताने वाले जो उपकरण है वे 50 डिग्री तक ही तापमान बता पाते हैं और उससे अधिक तापमान होने पर उपकरण काले पड़ जाते हैं. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यही स्थिति है.
IND-Pak Border
पिछले कई दिनों से सीमा चौकियों पर लगे उपकरण काले हो रहे हैं और इसका मतलब साफ है कि पारा 53 डिग्री के करीब पहुंच चुका है.
MP Bhopal News : निर्यात में 2 पायदान नीचे खिसका एमपी, जानें पहले स्थान पर कौन….
इतना ही नहीं बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर तापमान बताने वाली घड़ियां भी लेकर बैठे हैं जिसमें पिछले कुछ दिनों से पारा 50 से 52 डिग्री तक पहुंच रहा है. आसमान में अंगारे बरसाती गर्मी, चिलचिलाती धूप और तन झुलसाने वाले लू के थपेड़े, तवे की तरह तपती रेत पर जवान पूरी
मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. इस भीषण गर्मी में जहां कुछ देर तेज धूप में खड़ा रहना दूभर हो रहा है वहीं हमारे जवान कई घंटों तक सीमा की निगरानी में जुटे हुए हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






