
MP News: भोपाल कलेक्टर ने कोलार और बैरागढ़ के एसडीएम बदले, आदेश जारी...
Income Tax Department Transfers: भोपाल/रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 25 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आदेश के तहत 17 अधिकारियों के साथ-साथ 8 अन्य अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इनमें प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर, चीफ कमिश्नर और डायरेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
Income Tax Department Transfers: भोपाल में प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर अंजू अरोरा का एक जोन से दूसरे जोन में तबादला हुआ है। इंदौर में राहुल रमन और रायपुर में सुनील कुमार सिंह का भी एक विंग से दूसरी विंग में स्थानांतरण किया गया है। दिल्ली से किशोर बी को भोपाल में पीसीआईटी सेंट्रल और राजाराम शाह को उज्जैन में पीसीआईटी के पद पर भेजा गया है। चीफ कमिश्नर प्रदीप हेडाऊ को इंदौर में सीसीआईटी नियुक्त किया गया है। माया माहेश्वरी को भोपाल से मुंबई में पीसीआईटी के लिए ट्रांसफर किया गया है।
Income Tax Department Transfers: रायपुर में कोलाकलूरी रवि किरन पीडीआईटी और राम तिवारी सीआईटी बनाए गए हैं। ग्वालियर में सुखवीर चौधरी और रायपुर में मुनीश कुमार को पीसीआईटी नियुक्त किया गया है। सीबीडीटी के 8 अधिकारियों में अनूप सिंह, योगेश कुमार शर्मा, श्रवण कुमार मीना और विजय कुमार सिंह जैसे नाम शामिल हैं।