Imran Khan And Bushra Bibi
Imran Khan And Bushra Bibi: नई दिल्ली: इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने शनिवार को तोशाखाना-2 मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तथा उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की विशेष अदालत ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में सुनवाई के दौरान दिया, जहां इमरान खान पहले से ही बंद हैं।
Imran Khan And Bushra Bibi: डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला एक बेहद महंगे बुलगारी ज्वेलरी सेट को नियमों के विपरीत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है। विशेष न्यायाधीश केंद्रीय शाहरुख अरजुमंद ने दोनों को आपराधिक विश्वासघात और भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दोषी ठहराया। अदालत ने इमरान खान को धारा 409 के तहत 10 साल और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 7 साल की सजा दी। बुशरा बीबी को भी समान धाराओं में कुल 17 साल की कैद सुनाई गई है।
Imran Khan And Bushra Bibi: इसके अलावा अदालत ने दोनों पर 1.64 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुकाने की स्थिति में अतिरिक्त सजा का प्रावधान है। फैसले के बाद इमरान खान और बुशरा बीबी की कानूनी टीम ने उच्च न्यायालय में अपील करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। इससे पहले जनवरी 2025 में अल-कादिर ट्रस्ट केस में भी उन्हें 14 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं, तोशाखाना-1 मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहले ही सजा पर रोक लगा चुका है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






