
IML 2025: कुमार संगकारा ने ‘सुपरमैन’ की तरह डाइव लगाकर बचाया चौका, देखें वीडियो...
IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अपने जलवे बिखेर रहे हैं। इस लीग में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा ने शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने अपनी पुरानी फुर्ती और तेज़ी दिखाते हुए शानदार डाइव लगाकर चौका बचाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
IML 2025: 47 की उम्र भी नहीं रोक पाई संगकारा की फुर्ती
संगकारा श्रीलंकाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं और विकेटकीपिंग के दौरान जिस तरह से उन्होंने गेंद को एक हाथ से लपका, उसे देखकर फैंस हैरान रह गए। मैच में जब गेंद लेग स्टंप से दूर जा रही थी, तो उन्होंने अपने पुराने अंदाज में हवा में छलांग लगाकर शानदार डाइव लगाई और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाए। उनकी यह विकेटकीपिंग देखकर क्रिकेट फैंस उनकी गति और फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
IML 2025: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में असेला गुणरत्ने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
IML 2025: भारत की कप्तानी कर रहे सचिन तेंदुलकर
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत समेत 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। भारतीय टीम की कमान महान सचिन तेंदुलकर के हाथों में है। उनके साथ युवराज सिंह, इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय टीम से हिस्सा ले रहे हैं।
इस लीग में दुनिया के कई महान क्रिकेटर खेल रहे हैं, जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अब भी अपनी प्रतिभा और फुर्ती से फैंस का दिल जीत रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.