IIT Bhilai
IIT Bhilai: भिलाई (दुर्ग)। आईआईटी भिलाई कैंपस में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम निवासी 18 वर्षीय बीटेक प्रथम सेमेस्टर छात्र सौमिल साहू की 11 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के नवागंतुक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से पूरे कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई।
IIT Bhilai: सूत्रों के अनुसार, सुबह साढ़े दस बजे सौमिल की हालत बिगड़ी, जिस के बाद उसे तुरंत सुपेला के स्पर्श अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मिर्गी का दौरा बताया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।
IIT Bhilai: मूल रूप से नर्मदापुरम की साई दर्शन सोसाइटी के रहने वाले सौमिल के पिता वीरेंद्र साहू सिक्योरिटी पेपर मिल में कर्मचारी हैं। दीपावली पर घर गए सौमिल को 10 नवंबर से बुखार था। पिता ने बताया कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ था, किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की। परिजन शव लेकर नर्मदापुरम रवाना हो गए। घटना के बाद रात 12 से 2 बजे तक छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






